चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के कसीयाडीह जंगल से संदिग्ध अवस्था में बरामद विवाहिता ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शव की बरामदगी के बाद एसपी राकेश रंजन द्वारा सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित सिमरिया व टंडवा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
स्पेशल टीम के अनुसार मामूली घरेलू विवाद में मृतिका के पति ने ही घटना को अंजाम देकर पत्नी के शव को साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से जंगल में फेंक दिया था। मामले में मुख्य आरोपी मृतका के पति कृष्णा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दी थी
सिमरिया एसडीपीओ ने बताया कि महिला की संदिग्ध अवस्था में जंगल से लाश मिलने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी। जांच के क्रम में पूछताछ के दौरान मृतिका के पति ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घरेलू विवाद से तंग आकर पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में फेंकने की बात स्वीकारी है। स्पेशल टीम में टंडवा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विजय सिंह व सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।