चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर-जोरी मुख्य मार्ग स्थित सुखनदिया ईलाके के समीप ऑटो में बैठे बैंक ऑफ इण्डिया के बीसी मुन्नी प्रजापति से तीन अज्ञात अपराधियो ने सिक्सर के बल पर एक लाख 13 हजार रुपये की लूट कर पुलिस को खुली चुनौती पेश कर दी है। इस संबंध में पीड़िता बीसी (बिजनेश करसपोंडेंट) मुन्नी प्रजापति ने स्थानीय थाना को घटना की जानकारी देते हुए लुटेरों का धरपकड़ गुहार लगाया है। जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इण्डिया से खाताधारियो का पैसा निकालकर टेंम्पु से वह अपने घर नावाडीह जा रहे थे।
इस दौरान सुखनदिया के समीप उजला रंग के टीवीएस अपाची से आए तीन अज्ञात लुटेरों ने ऑटो रोककर सिक्सर के दम पर पैसे से भरा झोला छीनकर भाग गए। जिसके बाद सूचना पर पुलिस भुतभोगी के साथ घटना स्थल पहूंची और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। हथियारबंद लुटेरों के द्वारा एक दिन में चतरा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो मिनी बैंक संचालकों से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। गौरतलब है कि दोपहर में कुंडा थाना क्षेत्र में भी हथियारबंद लुटेरों ने मिनी बैंक संचालक से 40 हजार रुपये की लूट कर हड़कंप मचा दिया था।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार
नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
हथियारबंद अपराधियों ने मचाया जमकर उत्पात। हथियार के बल पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम। 4-5 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने संचालक से हथियार का भय दिखाकर की 40 हजार रुपये की लूट। कुंदा थाना क्षेत्र के सरजामातु गांव में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र में दिया घटना को अंजाम। पीड़ित जवाहिर यादव ने थाने को दी घटना की सूचना। लुटेरों के धरपकड़ को ले अभियान में जुटी पुलिस। ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की खबर से मचा हड़कंप।