[Team insider] नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तीन सौ ग्राम गिला अफीम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार किया। डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र के चिरिदिरी बेलाटांड़ इलाके से विकास कुमार दांगी को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर बाईक व वीवो कंपनी का मोबाइल जप्त लिया गया।
अफीम तस्करी का सैंपल लेकर जा रहा था तस्कर
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चतरा में अफीम तस्करों और उत्पादकों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी है। इसी अभियान के दौरान खुद खेती कर रखी तैयार करने वाले एक तस्कर को पकड़ा गया है। तस्कर अफीम तस्करी का सैंपल लेकर जा रहा था। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा।