[Team insider] चतरा पुलिस ने सड़क लुटेरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे के नेतृत्व में गठित वशिष्ठनगर जोरी थाना की स्पेशल टीम ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर ट्रक लूट कांड का 24 घंटों के भीतर उद्भेदन कर दिया है।
अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया था ट्रक
जोरी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंटरगंज पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि टंडवा के सीसीएल की अम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर सोनभद्र यूपी जा रहे 12 चक्का ट्रक को सड़क लुटेरों ने चतरा-गया मुख्य मार्ग एनएच 99 पर स्थित वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के तड़बनवा इलाके से हथियार के बल पर लूट लिया था।
कोयला ईंट भट्ठे में बेचकर ट्रक को लेकर भाग गए थे
लुटेरों ने ट्रक के चालक को जंगल में पेड़ से बांधकर ट्रक में लदे कोयला को हंटरगंज थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में संचालित एक ईंट भट्ठे में बेचकर ट्रक को लेकर भाग गए थे। ट्रक लूट कांड की सूचना मिलते हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेशल टीम बनाकर लुटेरों की गिरफ्तारी का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके बाद स्पेशल टीम ने लूट कांड में शामिल दो अपराधियों समेत चोरी का कोयला खरीदने वाले ईट भट्ठा संचालक को गिरफ्तार करते हुए लूट का कोयला और उनके निशानदेही पर लूटा गया ट्रक 24 घंटों के भीतर बरामद कर लिया है।
अलग-अलग जिलों में ट्रक लूटकर बेचने का काम करते थे
गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूट का दस हजार रुपये नकद व विभिन्न कंपनियों का 3 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों का तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा है। यह लुटेरे झारखंड बिहार के अलग-अलग जिलों में ट्रक लूटकर उसे बेचने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान में वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर, आईआरबी के जवान समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।