चतरा जिले में मॉनसून की बारिश न होने से क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। जिसका प्रतिकूल असर खासकर धान की खेती पर पड़ा है। दूसरी ओर जहां सूखे की स्थिति को देखते हुए जिले वासियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग रूठे भगवान इंद्र को मनाने को लेकर विविध तरीके अपना रहे हैं।
मानसून की बारिश की उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके
जिला मुख्यालय के विकास भवन व व्यवहार न्यायालय के समीप स्थित सुरही मोहल्ले में अवस्थित हरलाल तालाब सूर्य मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन शुरू किया गया है। जहां श्रद्धालु इंद्र देव भगवान को खुश करने के उद्देश्य से पूजा अर्चना में लीन हो गए हैं। ताकि क्षेत्र में अच्छी मानसून की बारिश की उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके। सूर्य मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव जवाहर साव ने कहा कि चतरा जिले में बारिश ना होने के कारण स्थिति विकराल होती जा रही है।
किसानों की बढ़ती चिंता को अवश्य ही दूर करेंगे इंद्रदेव
जिले के अधिकांश लोग खेती पर पूरी तरह निर्भर है। ऐसे में हमलोगों के द्वारा क्षेत्र में अच्छी बारिश की मनोकामना को लेकर रूठे इंद्र भगवान को मनाने के उद्देश्य से 24 घंटों का कठीन अखंड हरिकीर्तन तथा विधि विधान से पूजा अर्चना की शुरुआत की गई है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इंद्रदेव देवता खुश होकर जिले के किसानों की बढ़ती चिंता को अवश्य ही दूर करेंगे।