CHATRA: चतरा के टंडवा समेत पूरे जिले वासियों का वर्षों का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। जिस पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की मांग वर्षों से हो रही थी। अब वह पूरा होने जा रहा है। दरअसल आजादी के 75 वर्ष बाद चतरा जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाना है। जिसको लेकर आज धनबाद रेल मंडल से रेलवे के वरीय अधिकारियों ने शिवपुरी रेलवे लाइन के साथ शिवपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे।
2018 मे रेल सेवा शुरू की गई थी
इस दौरान सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास और मुखिया निलेश ज्ञासेन के अगुवाई मे रेलवे के अधिकारियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस दौरान रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंची। धनबाद रेल मंडल के सीनियर परिचालन प्रबंधक सुरुचि सिंह ने स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से संबंधित विषयों पर चर्चा किया।
इस दौरान प्रबंधक सुरुचि सिंह ने जल्द ही शिवपुर से टोरी के बीच पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को शुरू करने की बात कही। इस मौके पर मौजूद सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने इस पल को ऐतिहासिक बताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, चतरा सांसद सुनील सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। वही मुखिया निलेश ज्ञासेन ने इसे क्षेत्रवासियों के लिए बड़ा तोहफा मानते हुए रेल मंत्री सहित स्थानीय सांसद के प्रति आभार जताया है। गौरतलब है कि शिवपुर से टोरी के बीच वर्ष 2018 मे रेल सेवा शुरू की गई थी जिस पर मालगाड़ी का परिचालन किया जा रहा था।