चतरा पुलिस ने जिला परिषद प्रत्याशी विक्रम रजक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित स्पेशल एसआईटी की टीम ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी टीएसपीसी नक्सली संगठन के कमांडर आक्रमण गंझू एवं भास्कर उर्फ बिरप्पन उर्फ भैरों गंझू के कहने पर विक्रम की गोली मारकर निर्मम हत्या की थी। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ के दौरान बताया कि विक्रम टीएसपीसी नक्सली संगठन की इच्छा के विरुद्ध जाकर जिला परिषद का चुनाव लड़ा था साथ ही पुलिस का सहयोग करता था।
हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों देवेन्द्र गंझू उर्फ चौधरी उर्फ कन्हाई, आदित्य गंझू व बहादुर उरांव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र के संदली एवं कुट्टी गांव निवासी कुंदन सोनी एवं सुरेश उरांव के घर से हथियार एवं गोली बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से सुरेश उरांव को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों में से दो अपराधकर्मी लावालोंग थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं जबकि दो अन्य अपराधकर्मी सिमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
हथियार बाइक और कई मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार सभी अपराध कर्मियों के पास से 9 एमएम का एक पिस्टल,7.65 एमएम का एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 9 एमएम का 7 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का 26 राउंड जिंदा कारतूस,8 एमएम का आठ राउंड कारतूस,30.6 एमएम का 124 राउंड कारतूस,7.65 एमएम का एक मैगजीन समेत 2 अपाचे बाइक व विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।