Jamshedpur: चैत्र नवरात्र के अवसर पर छत्तीसगढ़ी समुदाय द्वारा जंवारा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है। जमशेदपुर के कई हिस्सों में छत्तीसगढ़ी समुदाय द्वारा जंवारा पूजा का आयोजन किया जाता है। सोनारी स्थित उपकार संघ में हर साल की तरह इस साल भी जंवारा पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ी समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि इस पूजा में माता के सभी नौ रूपों की पारंपरिक विधि- विधान से पूजा अर्चना की जाती है। आज पंचमी यानी स्कंदमाता की आराधना की जा रही है।