KODERMA: कोडरमा के तत्कालीन डीसी छवि रंजन के आदेश पर मरकच्चो जिला परिषद डाक बंगला परिसर में लगे सरकारी सागवान व सीसम के पेड़ की कटाई की गई थी। यह खुलासा छवि रंजन के अंगरक्षक रहे कृष्ण वर्मा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पूछताछ में किया था। इस कांड में एक चौकीदार और एक अन्य व्यक्ति का 164 के तहत कोर्ट में बयान कराया गया था। इस पूछताछ में अंगरक्षक ने कहा था कि अंचलाधिकारी संदीप कुमार मधेशिया, दो चौकीदार और दो स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पेड़ काटे गए थे। जब इस घटना ने तूल पकड़ लिया तो काटे गए पेड़ दूसरे स्थान पर फेंक दिए गए। निगरानी के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर की अदालत में अंगरक्षक कृष्णा वर्मा को पेश किया गया था और उसे जेल भेज दिया गया। वहीं मामला विधानसभा में उठने के बाद डीसी छवि रंजन का तबादला राज्य सरकार ने कर दिया था।
क्या था मामला
पांच सागवान व एक शीशम का हरा पेड़ कटवाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें तत्कालीन सीओ संदीप कुमार मधेशिया, सेवानिवृत्त कर्मचारी सह सर्किल इंस्पेक्टर (अंचल निरीक्षक) जीवन राम, उपायुक्त के अंगरक्षक कृष्णा वर्मा और कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश तुरी शामिल थे। प्राथमिकी में 5-6 अन्य अज्ञात मांझी भी शामिल थे। इनके खिलाफ पुलिस निरीक्षक इंन्दुभूषण ओझा ने मरकच्चो में 16 दिसंबर 2015 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में प्राथमिकी दर्ज की गई।