BOKARO : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन बोकारो इकाई की आज एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर-2 के अंबे गार्डन में हुई। जिसमें वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समेत जिले के पदाधिकारी और होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट से सरकार के द्वारा दायर किए गए एसएलपी के खारिज होने पर खुशी जताई गई और राज्य के मुख्यमंत्री से यह मांग की गई कि जल्द से जल्द होमगार्ड के जवानों को समान काम का समान वेतन दिया जाय।
संगठन के नेताओं ने कहा कि चुनाव पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री ने होमगार्ड के जवानों को समान काम का समान वेतन देने का वादा किया था, लेकिन सरकार के द्वारा इसे लगातार कोर्ट में चुनौती दी जा रही थी और बार-बार सरकार को असफलता हाथ लग रही थी। एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने होमगार्ड के पक्ष में फैसला दिया है। हम चाहते हैं कि अन्य कर्मियों के तरह होमगार्ड के जवानों को सरकार कोर्ट के निर्देश पर समान काम का समान वेतन दे ताकि हम लोग मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उनका स्वागत कर उनका आभार जता सके।