बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जैसे ही उनकी तबियत ठीक हुई वो एक्शन मोड में आ गए हैं। आज अचानक नीतीश कुमार जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के चैंबर में भी गए। लेकिन उस वक्त ललन सिंह अपने चैंबर में मौजूद नहीं थे इसलिए वो आगे बढ़ गए।
JDU दफ्तर पहुंचे CM नीतीश
बता दें कि बीते दिन बुधवार को काफी दिनों के बाद सीएम नीतीश किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया था कि पिछले कुछ दिनों से उनको बुखार था। यही कारण था कि वो कहीं भी जा नहीं रहे थे। लेकिन अब उनकी तबियत में सुधार है। वहीं आज अचनाक वो जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। वहां करीब 10 मिनट तक निरीक्षण करने के बाद सीएम वहां से रवाना हो गए। बता दें कि पहले भी कई बार इस तरह अचानक निरीक्षण के लिए नीतीश कुमार जदयू कार्यालय जा चुके हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को भी समय से दफ्तर आने की हिदायत दी थी।