इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है। आज यानि 12 मई शुक्रवार को बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी । ये बैठक दोपहर 4:30 बजे से शुरू हुई थी। बैठक का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। बैठक में कुल 17 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। दरअसल कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होती है। लेकिन इस सप्ताह में मंगलवार को बैठक नहीं हो सकी थी। क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने गए हुए थे।
‘मन की बात’ नहीं सुनने की 36 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली सजा, TMC सांसद ने किया विवादित ट्वीट
इन एजेंडों पर लगी मुहर
- बिहार के सभी जिलों के साथ साथ रेल पुलिस जिलों में साइबर क्राइम थाना खोलने की मंजूरी दी है
- 2023 से 2028 तक पांच सालों में कृषि रोड पर कुल 1 लाख 62 हजार 268 करोड़ रूपये खर्च करने को मंजूरी
- मुंबई में बिहार भवन बनने के लिए मिली जमीन क्व प्रीमियम की राशि चुकाने के लिए 160 करोड़ रूपये खर्च करने की भी मंजूरी
- नयी रजिस्ट्री नियमावली को भी मंजूरी
- नल-जल योजना का काम पंचायती राज विभाग से हटाकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जिम्मे किया गया
- समग्र शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 35 अरब 51 करोड़ रूपये को मंजूरी