बिहटा अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। पैसे के लालच में अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ताजा मामला बिहटा अंचल कार्यालय अंतर्गत आया है। यहां दाखिल-खारिज के नाम पर फर्जीवाड़ा का खेल सामने आया है। यहां अंचल कार्यालय कथित एक दलाल के घर पर चल रहा था। इसका खुलासा बिहटा के लई गांव में दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह व एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में छापेमारी में हुआ है। गौरतलब है कि बिहटा के लई स्थित टोला पर छापेमारी कर उदय कुमार के घर से कई सरकारी राजस्व की कागजात सहित लैपटॉप, डोंगल एवं नगद रुपया बरामद किया गया है।
तमिलनाडु CM स्टालिन ने नीतीश कुमार से की बात, कहा- सभी बिहारी सुरक्षित
सीओ के मिलीभगत की हो रही जांच
दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जो कागजात अंचल कार्यालय में गुप्त तरीके से रखा जाना चाहिए था, वह छापेमारी के दौरान बरामद किए गए हैं। साथ हीं फर्जी कार्यालय से मिले लैपटॉप में अंचला अधिकारी का डोंगल इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा कई ऐसे कागजात भी मिले हैं जो अंचल कार्यालय तक ही रहने चाहिए। इस मामले में अंचल कार्यालय राजस्व कर्मचारी की भी संलिप्तता की जांच कराई जाएगी। इसकी एक रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा, ताकि इस मामले में कार्रवाई कर सकें। दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि एक युवक को भी नामजद करते हुए थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसमें कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि प्रशासन को चकमा देकर उदय भाग निकलने में सफल हो गया। उदय कुमार बिहटा अंचल का कथित दलाल है। इस मामले में सीओ की मिलीभगत से रुपये की उगाही की भी जांच कराई जाएगी।