CHATRA : तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रक ने बाईक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे कि दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल जो गए। टंडवा थाना क्षेत्र के वृन्दा मोड़ के समीप की घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।दोनों युवकों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। लोगों की मानें तो वाहन आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर सिमरिया की ओर जा रहा था। बताते चलें कि दोनों युवक सिमरिया थाना क्षेत्र के सबानो गांव के रहने वाले थे।