बीपीएससी (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 8 मई 2022 को होने वाली है। जहां प्रारंभिक परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी। हालांकि परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसमें राज्य भर के कुल 1083 केंद्रों पर यह परीक्षा ली जानी है। वहीं इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड 25 अप्रैल 2022 से मिल सकते है। साथ ही सभी छात्र बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
6 लाख से अधिक मिले आवेदन
वहीं इस साल बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 6 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन भरा है। जिसमें कुल 602221 छात्रों ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जिसमें महिला की संख्या 182545 है। जिसके साथ ही महिला अभियार्थियों के फॉर्म भरने के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।
802 पदों पर होगी बहाली
बता दें कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इस बहाली के जरिए कुल 802 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए अभियार्थियों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी।