JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में गौड़ समाज के द्वारा राजू गिरी को झारखण्ड राज्य गौ सेवा आयोग का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उनका अभिनन्दन किया गया। बारीडीह विजया गार्डन क्लब हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जुटे थे। बताते चलें कि राजू गिरी को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं गौड़ समाज के सदस्य डॉ संजय गिरी के अध्यक्षता में सभी ने राजू गिरी को सम्मानित किया। डॉ संजय ने कहा कि झारखण्ड सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते है। चूंकि गौड़ समाज ही गौ माता की सेवा में लगा रहता है और इसी समाज के व्यक्ति को गौ सेवा आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर गौ संरक्षण हेतु वे बेहतर कार्य करेंगे। साथ ही गौ सेवा के लिए एक एम्बुलेंस और गौ हत्या को बंद किये जाने की मांग भी सरकार से की।