JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में कर्नाटक की जीत का जश्न कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मनाया। वहीं लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया। मानगो के आजाद नगर रोड नंबर 2 के समीप कांग्रेसी नेताओं के द्वारा कर्नाटक की जीत का जश्न मना अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। लोगों के बीच लड्डू का वितरण कर कांग्रेस को मिली जीत की बधाइयां दी। कांग्रेस नेता हन्ने खान ने कहा कि मिशन 2024 की शुरुआत कांग्रेस ने कर्नाटक से की है। अब पूरे देश में मोहब्बत फैलेगी और नफरत की राजनीति को खत्म किया जाएगा।