RANCHI : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने कोर्ट से दिनेश गोप से एक और दिन पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आग्रह किया। जिसके बाद कोर्ट ने एनआईए को पूछताछ की अनुमति दे दी। बताते चलें कि नेपाल से गिरफ्तारी के बाद से अब तक दिनेश गोप से 12 दिनों तक पूछताछ हो चुकी है।
दो बार मिली रिमांड
दिनेश गोप से की जा रही पूछताछ के क्रम में एनआईए ने भारी मात्रा में गोली बारूद बरामद किया हैं। जिसे कोर्ट में पेश भी किया जा चुका है। एनआईए ने दिनेश को सबसे पहले 8 दिन की रिमांड पर लिया था। इसके बाद 1 जून को 4 दिनों के रिमांड की फिर से अनुमति मिली थी।
30 मई को भेजा था न्यायिक हिरासत में
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को 30 मई को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट से सीधे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बताते चलें कि आठ दिनों की रिमांड अवधि 30 मई को समाप्त हो गई थी। इस दौरान दिनेश गोप ने कई खुलासे किए थे।
29 मई को जंगल में छापेमारी
एनआईए की टीम ने 29 मई को दिनेश गोप को साथ लेकर खूंटी स्थित रनिया के जंगल इलाके में छापेमारी की थी। दिनेश गोप की निशानदेही पर जंगल में कई जगहों पर गोली और विस्फोटक बरामद किया गया। जंगल से बरामद गोली और विस्फोटक को एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।