बिहार के सुपौल (Supaul) शहर से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां के वार्ड नंबर 11 में एक शख्स ने अपने ही चचेरे भाई को चाकू से मार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक अपराधी मृतक के मजदूरी करने और उसके साथ काम नहीं करने से नाराज रहता था। इन सब के बीच राहत की बात यह रही स्थानीय लोगों की ने अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
आपसी विवाद बना कारण
बता दें कि यह घटना सुपौल शहर के गोरियारी मोहल्ले के वार्ड नंबर 11 का है। जहां गुरुवार देर रात सरोज कुमार नाम के युवक और उसके चचेरे भाई संतोष कुमार उर्फ भक्ता उर्फ बादशाह के बीच झगड़ाबी हुआ। वहीं देखते ही देखते आपसी विवाद, मौत का कारण बन गया। अपराधी ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर चाकू से उसकी हत्या कर फरार हो गया।
चचेरे भाई पर पहले से कई मामले दर्ज
जब जख्मी सरोज कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया तभी इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की फिर सुपौल सदर थाने पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि सुपौल सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि हत्या उसके चचेरे भाई बादशाह ने किया है जिसके ऊपर पहले से ही अपहरण, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।