मणिपुर और देशभर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर भाकपा माले के द्वारा स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बनबैरीया में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता नंदकिशोर महतो व संचालन लालजी यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सिकटा विधानसभा के विधायक विरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भाजपा के शासन काल मे पुलिस बेलगाम हो गई है। दिन दहाड़े हत्या, लूट, चोरी डकैती व अपहरण की घटनाएं हो रही है। भाजपा के शासन काल में मणिपुर जल रहा है। पर्चा धारियों के कब्जे से जमीन छीन कर फिर से जमींदारों को सौपने की साज़िश की जा रही है। उन्होंने पुलिस के निष्कृयता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की अपहरण की घटना घटने के एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नही होना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। मौके पर इंद्रदेव कुशवाहा, अच्छेलाल राम, सीताराम, शंकर उरांव, बलीराम राम, मदन चौधरी, तपु महतो, एजाजुल गद्दी, रामेश्वर माझी, ललीता देवी,सरोज देवी, हरी दास, हरीन्द्र साह, लक्ष्मण राम, मनोज बैठा आदि उपस्थित थे।
“पिछड़ों को शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए की जा रही जातीय जनगणना”