बिहार में अपराधियों का बोलबाला होता जा रहा है। ह’त्या रे’प की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आम नागरिक तो खौफ में है ही पुलिस प्रशासन से भी अपराधी बेखौफ है। आए दिन पुलिस पर हमले के मामले में भी तेजी आई है। इसी से जुड़ा ताजा मामला पटना-गया रेलखंड से आ रहा है। जहां गश्ती के दौरान जीआपी की टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक जीआरपी जवान घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है तारेगना जीआरपी पुलिस द्वारा नदौल रेलवे प्लेटफार्म पर आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए वहां पुलिस बढ़ा दी गई है। बीती रात पुलिस गश्ती कर रही थी। तभी तीन से चार की संख्या में आए अपराधियों ने जवान पर गोली चला दी। एक गोली सीधे जाकर एक जवान के हाथ में लगी। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
योगी के नक्शे कदम पर तेजस्वी: अस्पताल परिसर के पास लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर