BOKARO : सोमवार को राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अपने यात्रा के क्रम में गिरीडीह से रांची लौट रहें थे। इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) रजनीश कुमार आदि ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल को पेटरवार स्थित जिला बॉर्डर पर डीसी, एसपी, डीएफओ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला व बेरमो अनुमंडल के एसडीएम शैलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।