हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा शुक्रवार को बड़े पैमाने पर गठित टीम के कुल 48 जिलास्तरीय अधिकारियों के द्वारा जिले के 80 पीडीएस दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। उपायुक्त के स्तर से गठित टीम में प्रत्येक अधिकारियों को प्रति प्रखंड पांच पीडीएस दुकानो के सघन जांच के आदेश दिए गए थे।
सभी प्रखंडों में चलाई गई जांच आभियान
जिला स्तर पर हुए औचक निरीक्षण में तीन पीडीएस डीलरों के लाइसेंस घोर अनियमितताओं जैसे ईपोस डिवाइस, तौल मशीन की अनुपस्थिति,अनियमित सेवाओं के संबंध में लाभार्थियों की शिकायतों के आधार पर रद्द करने की कारवाई की गई। सभी प्रखंडों में चलाई गई जांच आभियान से सत्रह पीडीएस डीलरों के लाइसेंस गैर-कार्यात्मक ईपोश डिवाइस, अनुचित भंडारण सुविधा, निरीक्षण के समय आउटलेट बंद पाए गए जिस कारण संबंधित पीडीएस डीलरों को स्पष्टीकरण देते हुए असंतोषजनक उत्तर पर निलंबन की कारवाई की गई। सघन जांच आभियान में इसके अलावा, अधिकांश डीलरों को खाद्यान्न भंडारण प्रबंधन, इन्वेंट्री प्रबंधन, आपूर्ति का समय पर वितरण,संबंधित सतर्कता समितियों से संबंधित सूचनाओं के उचित प्रदर्शन के संबंध में निर्देश जारी किए गए।
रद्द किए जाने वाले लाइसेंस धारकों की सूची-
- श्रवण कुमार सिंह-दारू प्रखंड, रामदेव खारिका पंचायत
- बालेश्वर प्रसाद-इचाक प्रखंड, बरियाठ पंचायत
- मोहम्मद तारिक अनवर सिद्दीकी- पदमा प्रखंड, सरैया पंचायत।
जिला स्तर पर पीडीएस डीलरों के द्वारा खाद्यान वितरण संबंधी शिकायतों के बाबत उपायुक्त के निर्देशानुसार यह औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। साथ ही सभी संचालित डीलरों को तय मानकों के अनुरूप पीडीएस संचालन का सख़्त निर्देश दिया।