RANCHI : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के YMCA के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। शव की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हुई है। किसी ने शख्स की हत्या की है या उसकी स्वाभाविक मृत्यु हुई है यह भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त में कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ हो रही है। हालांकि, किसी ने अभी तक शव को नहीं पहचाना है। सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर शव पर गई थी इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।