RANCHI : जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के बरगावां स्थित सपही नदी के पास खेत में युवक का शव मिला। खून से लथपथ युवक के गले में स्लाइन चढ़ाने वाला पाइप मिला है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आज रविवार को स्थानीय लोगों ने खेत में युवक का शव देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नामकुम थाना को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक युवक की शिनाख्त कराई। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।