CHATRA : चतरा में घर से बाजार गए युवक का संदिग्घ अवस्था मे शव बरामद किया गया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के बरैनी पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव के बेलवाटांड़ टोला की है। मृतक की पहचान गांव के ही लालदेव सिंह के 28 वर्षीय पुत्र रवि सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर इस पूरे मामले में परिजनों ने गांव के ही लोगों पर पुराने भूमि विवाद में रवि की पीट-पीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पूर्व रवि अपने दोस्तों के साथ बाजार के लिए घर से निकला था। रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि नावाडीह गांव के ही बेलवाटांड़ टोला के झाड़ी के पास रवि गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी रवि को उठाकर पहले घर लाया और फिर सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक रवि के शरीर पर गंभीर चोट के निशान है, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चलता आ रहा है। इसी बात को लेकर 2 दिन पूर्व दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था। इसके बाद विपक्षी गुट के लोगों ने रवि की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कर रही है।