छपरा में बारात जाने की बात कहकर निकले युवक का ‘शव चंवर के एक पोखर से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की ह’त्या गला रे’त कर की गई है। वहीं श’व मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। श’व मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। मृ’तक की पहचान जलालपुर बाजार के विधायक कॉलोनी निवासी शिवनारायण साह के पुत्र अभिषेक कुमार साह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि बीती रात अभिषेक को बारात ले जाने के लिए दो युवक बाइक से आए थे और वे लोग उसे बाइक पर बैठाकर साथ ले गए।
सुबह जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिवारजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की। युवक की कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना जलालपुर थाना में लिखवाने गए, जहां उन्हें सूचना मिली की भटकेसरी गांव से एक युवक का श’व बरामद किया गया है। जिसके बाद श’व की पहचान अभिषेक के रूप में हुई। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक के दोनों हाथ बांधकर धारदार हथियार से गला काटकर ह’त्या की गई है।
मशकर में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौ’त, दो घायल