छपरा के डीडीसी के खिलाफ आक्रोशित गृहरक्षकों ने सारण डीएम अमन समीर से मिलकर उनके खिलाफ शिकायत की है। आरोप है कि डीडीसी प्रियंका रानी ने होमगार्ड के जवान अशोक कुमार साह की पिटाई की है। घायल अशोक कुमार साह को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
अशोक की नियुक्ति डीडीसी आवास पर ही है। उसकी पिटाई के विरोध में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ छपरा के अध्यक्ष रामबहादुर एवं सचिव दीपक कुमार डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उनके द्वारा डीडीसी के ऊपर न्याय संगत कार्रवाई को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। उस दौरान गृह रक्षक अशोक कुमार साह ने बताया कि उसकी ड्यूटी डीडीसी आवास पर लगी है। अशोक ने आरोप लगाया है कि बीती देर रात्रि 12:00 बजे डीडीसी बाहर से आई तो वह संतरी के साथ वहां पर थे। जिसके बाद डीपीसी अपनी गाड़ी से उतरी और ड्राइवर से रॉड मांग कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे पीटने लगी। जख्मी हालत में उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया।
मानवाधिकार आयोग तक दरवाजा खटखटाएगा संघ
डीडीसी द्वारा गृहरक्षक अशोक की पिटाई से नाराज बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ, छपरा के अध्यक्ष रामबहादुर एवं सचिव दीपक कुमार ने बताया कि डीडीसी प्रियंका रानी का हिटलर शाही बर्दाश्त से बाहर है। उन लोगों के द्वारा डीएम से मांग किया गया है कि डीडीसी के अमानवीय व्यवहार पर कार्रवाई की जाए। संघ के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा डीडीसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के साथ ही मानवाधिकार आयोग से भी गुहार लगाई जाएगी।