[Team insider] धनबाद कोयलांचल के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धनसार रोड में चक्रवर्ती नर्सिंग होम के समीप रविवार को बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर मे आग लग गयी। आग ने उसके निकट गुमटी लगाकर गुजर बसर करने वाली एक महिला की गुमटी आग की चपेट में आ गई जिससे उसका रोजगार चौपट हो गया।
इलाके में अफरा तफरी मच गई
आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में चक्रवर्ती नर्सिंग होम के कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन इसी बीच मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और आग को बुझा दिया गया। घटना के बाद उक्त इलाके में लगभग 1 घंटे तक सड़क जाम हो गई।
लोन लेकर बनवाई थी गुमटी
घटना में ट्रांसफार्मर तो चल ही गया उसके साथ उसके बगल में दुकान करने वाले एक महिला का रोजगार भी उससे छिन गया उसने साहूकार से लोन लेकर गुमटी बनवाई थी और दुकान में सामान भरा था। घटनास्थल पर महिला रोती बिलखती नगर आई।