सुबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो शुक्रवार को धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे, जहां शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने एक अहम बैठक की। बैठक में जिले में चलने वाले तमाम सरकारी स्कूलों, कस्तूरबा विद्यालय के क्रियाकलापों की समीक्षा की। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
व्यवस्था से मंत्री ने जताई नाराजगी
बैठक के दौरान जिले में चल रहे कस्तूरबा एवं अन्य सरकारी विद्यालयों की साफ-सफाई,पढ़ाई लिखाई, शौचालय की व्यवस्था, बिजली- पानी की व्यवस्था से मंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि सभी विद्यालयों की तमाम जरूरतों को 1 महीने के अंदर पूर्ण करें। इसके अलावे आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट क्लास में बदलने से संबंधित कार्य को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश मंत्री ने दिया।
सीबीएसई बोर्ड की होगी पढ़ाई
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जगन्नाथ महतो ने कहा कि समीक्षा के क्रम में कई ऐसी अनियमितता पाई गई है जिसे दूर करने का निर्देश शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है। साथ ही उन्होंने घोषणा कि प्रत्येक जिले में प्रत्येक प्रखंड में एवं प्रत्येक पंचायत में एक एक मॉडर्न विद्यालय की स्थापना की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई होगी। गांव के छात्रों को बेहतर अंग्रेजी शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावे निजी विद्यालयों की जिले में चल रही मनमानी पर भी अंकुश लगाने की बात मंत्री ने कही।
मंत्री से मिलने के बाद अपनी मांगे रखी
शिक्षा मंत्री से मिलने कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका एवं दूसरे जिले में पदस्थापित धनबाद की रहने वाली शिक्षिक पहुंची। मंत्री से मिलने के बाद अपनी मांगे रखी और गृह जिले ट्रांसफर कराने के साथ-साथ कस्तूरबा की विद्यालयों ने अपने स्थायीकरण की मांग की। इस पर मैं जिस पर मंत्री ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया।