[Team Insider] धनबाद के धनसार थाने में शिक्षक नियुक्ति के नाम पर 15 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला शनिवार को सामने आया है। ठगी करने वाले मनोज रवानी नामक पारा शिक्षक को पीड़ित लोगों ने धनसार पुलिस को सौंप दिया है।
15 लाख रुपए की ठगी
शिक्षक नियुक्ति के नाम पर कई लोगों से 15 लाख रुपए ठगने के आरोप का मामला सामने आने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन थाने से ही उसे छोड़ दिया गया, जिस पर ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
क्या है पूरा मामला
यह ठगी का मामला गिरिडीह के जमुआ प्रखंड का है। जहां के प्रकाश कुमार प्रसाद के परिजनों से ठगी की गई है। धनबाद के बेड़ा कोलियरी इलाके के पारा शिक्षक मनोज रवानी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर बिहार के नवादा जिले में शिक्षक नियुक्ति के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही कई अन्य जगहों पर सरकारी नौकरी दिलाने से सम्बंधित में फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया था। जिसके आधार पर लाखों रुपये ठग लिए गए थे।
बाद में अभ्यर्थियों को पता चला
इसके बाद अभ्यर्थियों को पता चला कि उन्हें ठग लिया गया है। इसकी शिकायत जमुआ में भी कराई गई है। इस मामले में पीड़ित लोगों ने ही धनसार थाने की पुलिस को आरोपी को सुपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपी शिक्षक ने खुद को बेकसूर बताया है। इस पूरे मामले को लेकर थानेदार राज कपूर ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र का मामला नहीं है। आरोपी और पीड़ित दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। जिसके वजह से आरोपी पर कोई कार्यवाई नहीं की गई।