धनबाद उपायुक्त सन्दीप सिंह के निर्देश पर खनन विभाग ने अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। गोविन्दपुर के खरकाबाद स्थित शिवम् हार्ड कोक में छापेमारी कर की है। छापेमारी में 2100 टन वैसे कोयले का भण्डार मिला जिसका वैध कागजात भट्टा संचालक राकेश ओझा के पास नही पाया गया।
देर रात प्राथमिकी दर्ज कराई गई
धनबाद कोयलांचल में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ प्रसाशन की सख्ती एक बार फिर से देखी जा रही है। धनबाद खनन विभाग गोविंदपुर पुलिस के साथ धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने शिवम हार्ड कोक में छापेमारी की एसडीएम प्रेम तिवारी के नेतृत्व में की चलाई गयी। इस जांच अभियान में खनन विभाग की टीम भी मौजूद थी बताया जा रहा हैं की लगातार जिला के उपायुक्त को सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मामले में DMO ने स्थानीय गोविन्दपुर थाने में देर रात प्राथमिकी दर्ज कराई।