केंद्र सरकार की सेना बहाली अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के उग्र आंदोलन को देखते हुए धनबाद में रविवार को सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन की बैरिकेडिंग की गई है। स्टेशन परिसर को चारों ओर से इस तरह घेर दिया गया है कि वहां परिंदा भी पर नहीं मार सके। ड्रोन कैमरे से पूरे स्टेशन रोड पर नजर रखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिये गए हैं।
सड़क पर टायर जलाकर आवागमन किया जाम
धनबाद रेलवे स्टेशन, गया पुल, पश्चिमी छोर, चारों ओर डबल लेयर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक तक नहीं पहुंच सके। वहीं धनबाद में तीसरे दिन भी छात्र सड़क पर उतरें और सड़क पर टायर जलाकर आवागमन भूली मोड़ झारखंड मैदान के निकट अवरुद्ध कर दिया है। आंदोलन करने वाले युवाओं एवं छात्रों में मीडिया के प्रति भी नाराजगी देखने को मिल रहे हैं और मीडिया कर्मियों से बात करने से परहेज कर रहे हैं।