देश के जाने माने शिक्षण संस्थान आईआईटी आइएसएम में सृजन 2023 का आयोजन किया गया, जिसमे आज गोल्डन जुबली गार्डन में फ्लावर शॉ का आयोजन किया गया। फ्लावर शॉ में तरह तरह के फूल लोगो को खूब लुभा रहे हैं। इस फ्लावर शॉ में 116 तरह देशी विदेशी फूलो की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आए। खास कर आईआईटी आइएसएम के पूर्ववर्ती छात्र छात्रा भी पहुंचे और गार्डन में लगे फूलों की प्रदर्शनी को खूब पसंद कर रहे हैं।
पूर्ववर्ती छात्रों नें पुराने दिनों को किया याद
धनबाद के आईआईटी आइएसएम सृजन 2023 का आयोजन किया। आज गोल्डन जुबली गार्डन में फ्लावर शॉ का आयोजन में आइएसएम के पूर्ववर्ती छात्र पहुंचे और आइएसएम में बीते पुराने दिन को याद किया। वहीं बाहर से आये सैलानियों को भी तरह तरह के फूल खूब पसंद आ रहे है। रांची से आई निकिता खासकर फूल की प्रदर्शनी देखने आई थी, उनका कहना है की सुना था आईआईटी आइएसएम में हर हर साल प्रदर्शनी लगाई जाती है, जिसे लोग खूब पसंद करते है।