घरेलू समारोह के दौरान हथियार लहराने का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बार-बार इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है। पुलिस मामले में कार्रवाई भी करती है, इसके बावजूद लोग अपना स्टेटस सिंबल बढ़ाने के लिए समारोह के दौरान हथियार का प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं। इसी तरह का मामला सीतामढ़ी में देखने को मिला है। सीतामढ़ी के बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र में एक छठी समारोह के दौरान हथियार लहराने का वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक बार बालाओं के साथ भोजपुरी गीतों पर हथियार का प्रदर्शन कर रहा है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।