JAMSHEDPUR: भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह के द्वारा ठेला और फुटपाथ दुकानदारों के बीच बड़ी छतरी का वितरण किया गया। ज्ञात हो की मानगो में पिछले दिनों प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए डिमना रोड और मानगो में अस्थायी दुकानों को बिना किसी पूर्व सुचना के तोड़ दिया गया था। जिसके बाद वहां के दुकानदार धुप और बरसात में भीग कर दुकान चला रहे थे। छतरी पाकर दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। दुकानदारों ने नीरज सिंह का आभार व्यक्त किया।
दुकानदारों के सर से छत छिन लिया
नीरज सिंह ने बताया कि वे अक्सर इन क्षेत्रों से आते-जाते रहते हैं और पिछले दिनों इन दुकानदारों के बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए प्रशासन द्वारा मानगो में फुटपाथ और अस्थायी दुकानदारों के सर से छत छिन लिया। जिसके बाद यह लोग खुली छत के नीचे बारिश और धूप के बीच अपना व्यापार कर जीवन यापन करते हैं। यह लोग रोज कमाने और खाने वाले व्यक्ति हैं। बहुत ही कठनाई में काम कर रहे थे, तो मेरे मन में विचार आया कि इनके लिए ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि यह अपना व्यवसाय आराम से चला सके और प्रशासन की ओर से इन्हे दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा शहर में सरकार के द्वारा यात्री शेड भी कई स्थानों पर नहीं बनाया गया है। तो बरसात के दिनों में लोगो को भी इस छतरी के माध्यम से सहूलियत मिलेगी। मौके पर मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौहान जी, नित्यानंद सिन्हा जी, किशन मोर्चा मानगो के अध्यक्ष एम. के. गिरी जी, उलीडीह युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल कुमार , शिवप्रकाश शर्मा जी, दीपक तिवारी जी मौजूद रहे।