[Team Insider]: जिला ऑक्सीजन प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत (District Oxygen Stewardship Training Programme) अबतक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन प्रबंधन प्रशिक्षण एक साथ सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा। डॉक्टरों द्वारा सभी नर्स और स्टाफ को पशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यस्तरीय डॉ बीके मिश्रा, कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में डॉ विजय प्रकाश राय के नेतृत्व में रेखा आरेख, प्रवाह आरेख, वायु कंप्रेसर, एयर ड्रायर, एयर टैंक, मल्टीस्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम, स्टोरेज टैंक, आउटलेट फिल्टर, एचएमआई स्क्रीन की प्रशिक्षण दी गई।
वेंटिलेटर संचालन और उसके द्वारा मरीजों के उपचार की ट्रेनिंग
कुल 940 मेडिकल कर्मियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण हिन्दी में दी गई। पटना AIIMS के डीन सह विभागध्यक्ष डॉ उमेश कुमार भदानी द्वारा वेंटिलेटर संचालन और उसके द्वारा मरीजों के उपचार की ट्रेनिंग दी गई। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के पहल पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। बता दे कि यह प्रशिक्षण कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए दी गई है।