Team Insider: कोरोना के तीसरी लहर(Third Wave) में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेतिया जिलाधिकारी कुंदन कुमार(DM Kundan Kumar) द्वारा जीएमसीएच अवस्थित एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट के साथ पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण(Inspection) किया गया। साथ ही अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बताया जा रहा है कि डीएम के निरीक्षण के क्रम में एक एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट के साथ तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट फंक्शनल पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जीएमसीएच के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे हमें कोविड संक्रमितों के इलाज औऱ उन्हें पर्याप्त ऑक्सीजन मुहैया कराने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने जीएमसीएच के अधीक्षक को निदेश दिया है कि एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट के मैनिफोल्ड कैपिसिटी को बढ़ाए ताकि विषम परिस्थिति में ज्यादा से ज्यादा बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल की जा सके।
कमांड एण्ड कंट्रोल रूम दे लोगों की समस्या पर ध्यान
बता दें की निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कोविड मरीजों के लिए जीएमसीएच में संचालित कमांड एण्ड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कमांड एण्ड कंट्रोल रूम में रेगुलर लॉगबुक को लगातार अपडेट किया जाए और प्रत्येक कॉल का विधिवत समाधान कराया जाय। साथ ही कंट्रोल रूम में एंबुलेंस से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध रहनी चाहिए ताकि मरीजों को उचित समय पर इलाज मिल सके। यहीं नहीं जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सक कक्ष, परीक्षण कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। अस्पताल प्रशासन को सख्त निदेश दिए गए हैं कि आइसोलेशन वार्ड को हर समय पूरी तरह अपडेट रखा जाय। साथ ही आसोलेशन वार्ड में पर्याप्त दवा, डॉक्टर, नर्सेंज समेत अन्य कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
स्वास्थ्य विभाग नही छोड़ेगी कोई कसर
बता दें कि जिले के नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है। जबकि बगहा अनुमंडलीय अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट पिछले फेल हो गया था जहां आज भी 90% ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही है और ऑपरेटर भी नहीं मिल रहा है। जिस तरह पिछले लहरों में बेमौत लाखों लोग ऑक्सीजन की कमी से मरे उसी को ध्यान में रखते हुए अबकी बार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती।