मामला कटिहार जिले का है। जहां जिला अधिकारी (DM) उदयन मिश्रा अचानक एक स्कूल पहुंच वहां के क्लासरूम में चुपचाप सबसे आखिरी बेंच पर बच्चों के साथ बैठ गए। वहीं उस समय नीतीश नामक एक शिक्षक फिजिक्स (Physics) की क्लास ले रहे थे। तभी अचानक शिक्षक नीतीश नजर क्लास में बैठे अंजान व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पूछा हू आर यू? इस सवाल पर DM ने अपना परिचय दिया तो शिक्षक के साथ ही क्लास के सभी छात्र आश्चर्य में पड़ गए।
डीएम हुए खुश
बता दें कि डीएम उदयन मिश्रा शिक्षक नीतीश की पढ़ाने के तरीके से काफी खुश नजर आए। साथ ही उन्होंने छात्रों से गति के बारे में सवाल किया। जिसका सहीं उत्तर सुनकर DM को खूब प्रसन्नता हुई। बता दें कि यह मामला कुर्सेला के अयोध्या प्रसाद विद्यालय का है। जहां मुख्य सचिव के आदेश पर कटिहार के DM उदयन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी जिले के सभी स्कूलों का निरीक्षण करने निकले थे। इसी क्रम में डीएम कुर्सेला के अयोध्या प्रसाद विद्यालय पहुंचे और वहन के शिक्षा प्रणाली की जांच की।
चल रही शिक्षा प्रणाली की जांच
वहीं DM उदयन मिश्रा ने अनुसार स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और पठन-पाठन के तौर-तरीकों जानने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण होते रहेंगे। बता दें कि कटिहार के एक स्कूल में औचक निरीक्षण में शिक्षकों के तौर तरीके और स्कूल की व्यवस्था से डीएम खूब खुश हुए। साथ ही स्कूल में मिलने वाला मिड डे मील भी खाया। साथ ही डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि हमारे तरफ से ऐसी जांच प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। साथ ही कहा कि इलाके के स्कूलों की शिक्षा प्रणाली की जांच होना बहुत आवयश्क है।