पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन के परिसर में गुरुवार को ग्रामीण विकास शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुदूर शेरवा दोन में विकास शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों को विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभान्वित किया गया।
आमजनों की सहूलियत के लिए विभिन्न विभागों यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, आपूर्ति, राजस्व, आरटीपीएस, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, पशु एवं मत्स्य संसाधन, मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, लोहिया स्वच्छ बिहार, विद्युत आदि के स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी प्रतिनियुक्त थे तथा लोगों के आवेदन को सूचीबद्ध करते हुए उसका निराकरण कर रहे थे।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा ग्राम विकास शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी स्टॉलों का अवलोकन किया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा गोद भराई एवं अन्न प्रासन आदि कराई गई। इसके साथ ही 264 लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। राशन कार्ड प्राप्त करने वाले लाभुकों में मुन्नी देवी, दीनानाथ महतो, ज्योति देवी, कमलेश पावे, दीपक पावे, निशा कुमारी, श्रीकांति देवी, उषा देवी आदि के नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ सभी योग्य लाभुकों को ससमय मिल जाय, इस हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रामनगर प्रखंड के सुदूर शेरवा दोन में ग्राम विकास शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्राम विकास शिविर में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है। प्राप्त मामलों को प्रमाणित रजिस्टर में सूचीबद्ध किया जा रहा है। जिन मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं हो पाया है, उनका निष्पादन त्वरित गति से और चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार के निदेशों के आलोक में जिला प्रशासन आमजनों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील है। युद्धस्तर पर योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों को मामलों का निष्पादन नियमानुकूल, ससमय, पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही नियमित रूप से कार्य प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।
ग्राम विकास शिविर में दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। समस्याओं/शिकायतों में बाढ़ कटाव से बचाव, आंगनवाड़ी चयन, कब्रिस्तान घेराबंदी, भूमि विवाद, जमीन मापी, नियुक्ति पत्र, सोलर प्लांट, यातायात, बिजली, सिंचाई आदि के मामले ज्यादातर रहे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को नियमानुकूल तरीके से अविलंब निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) अनिल राय, एसडीएम, बगहा, डॉ० अनुपमा सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नीरज कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सुजीत बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, अनिल सिंह, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, किशोर आनंद, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दुबे, स्थानीय बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।