Cock Dog Fight: बिहार के अरवल के मेहंदिया में गुरुवार को कुत्ते और मुर्गे की लड़ाई को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी और हथियारों से मारपीट होने लगी जिसमें एक की जान चली गई और 15 लोग घायल हो गए। घटना राजखरसा गांव की है, घायलों का इलाज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीयों ने बताया कि ‘संजय यादव के कुत्ते ने पड़ोसी रामलायक राजवंशी के मुर्गे को मार दिया, इसके बाद आक्रोशित रामलायक के परिजनों ने पलटवार करते हुए पड़ोसी के कुत्ते को जान से मार डाला। इसी बात पर संजय यादव और रामलायक के परिजन के बीच झड़प शुरू हो गई और धीरे-धीरे सभी एक-दूसरे पर लाठी और लोहे के हथियारों से हमला करने लगे। एक की जान चली गई और दोनों पक्षों के 15 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें संजय कुमार, सूरज कुमार, कलावती देवी, धनवंती देवी, मनोरंजन कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, उमेश कुमार, रंजन कुमार, भरत कुमार सिंह, राम लायक राजवंशी, गिरधर यादव, नागो देवी, मुकेश राजवंशी, सुमन देवी, जुगल राजवंशी, रामजस राजवंशी आदि शामिल हैं। सभी घायलों को कलेर पीएचसी में भर्ती कराया गया। बाद में 3 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।’
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद अशरफ कमाल कहना है कि ‘गिरधर यादव एवं नागो देवी समेत की हालत चिंताजनक है, उन्हें अरवल रेफर किया गया है।’ बाकी सभी का कलेर में इलाज चल रहा है।’ इधर घटना की पुष्टि करते हुए महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि ‘दो पक्षों में मारपीट हुई है, एक की जान गई है। दोनों पक्षों का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।’