नेशनल डॉक्टर्स दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में सामाजिक संस्था ”नई दिशा परिवार” द्वारा पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एप्रोच फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी को हेल्थ एक्सिलेंस अवार्ड – 2023 से सम्मानित किया गया। डॉ. तेजस्वी को उनके चिकित्सा क्षेत्र में विशेष कर एड्स, टीबी, हेपेटाईटिस एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं सामाजिक और बौद्धिक कार्यकलापों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थापक सचिव राजेश राज ने डॉ. दिवाकर तेजस्वी द्वारा सामाजिक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाए जा रहे मुहिम की चर्चा करते युवाओं को उनसे प्ररणा लेने की बात कही। यह सम्मान सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने उन्हें अपनी हाथों से दी।