RANCHI : स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड के कई जिलों के सिविल सर्जन का ट्रांसफर कर दिया है। इसकी अधिसूचना 31 जुलाई को देर रात विभाग की ओर से जारी कर दी गई। अधिसूचना के अनुसार डॉ प्रभात कुमार को रांची का सिविल सर्जन बनाया गया है। वहीं सभी सिविल सर्जन को 15 दिनों के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त डॉक्टर मेला खत्म होने के बाद अपना योगदान देंगे।