RANCHI : रिम्स में प्रभारी निदेशक पद के लिए दो डॉक्टर शॉर्टलिस्ट किए गए थे। जिनमें आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ आरके गुप्ता के नाम पर मंत्री बन्ना गुप्ता की मुहर लग गई है। बताते चलें कि मेडिसीन एचओडी डॉ विद्यापति और आई एचओडी डॉ आरके गुप्ता को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इससे पहले सोमवार को एक बार फिर पैनल में शामिल रिम्स के चारों वरीय डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। वरीयता के हिसाब से क्रमशः मेडिसीन एचओडी डॉ विद्यापति, आई एचओडी डॉ आरके गुप्ता, मेडिसीन के डॉ सीबी शर्मा और एनाटॉमी के एचओडी डॉ एके दुबे शामिल थे। डॉ एके दुबे ने जहां निदेशक का प्रभार लेने से इनकार कर दिया। वहीं शेष तीनों डॉक्टरों से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, अपर सचिव आलोक कुमार त्रिवेदी ने यह जानने की कोशिश की कि उनके पास रिम्स की बेहतरी के लिए क्या प्लान हैं। साक्षात्कार के बाद दोनों एचओडी के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे। इससे पहले दो जून को खुद स्वास्थ्य मंत्री ने भी उक्त चारों चिकित्सकों का साक्षात्कार लिया था।