Team Insider: राज्य में बढ़ते कोविड(COVID) के संक्रमण को देखते हुए राजद कार्यालय(RJD Office) अगले आदेश तक के लिए बंद(Close) करने का निर्णय लिया गया है।
अगले आदेश तक पार्टी कार्यालय बंद
RJD पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कई पत्रकार और कार्यकर्ता भी कोविड से संक्रमित हुए हैं। ऐसी स्थिति में पार्टी ने निर्णय लिया है कि अगले आदेश तक पार्टी कार्यालय बंद रहेगा। साथ ही उन्होंने नितीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान की सरकार जगह-जगह पर कोरोना फैलाने का काम कर रही है। आईएमए का कार्यक्रम हो या समाचार अभियान सभी जगह पर कार्यकारी मंत्री और नेताओं ने संक्रमण को फैलाने का काम किया है। जबकि इस महामारी के दौर में लोगों को सुरक्षित करने के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए।