RANCHI: अवैध खनन मामले में ईडी ने शुक्रवार को पत्थर खदान संचालक टिंकल भगत और भगवान भगत को गिरफ्तार किया है। टिंकल भगत सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का सहयोगी है। साहिबगंज जिले में हुए 1000 करोड रुपये के अवैध खनन मामले की जांच ईडी लगातार कर रही है। जिसमें ईडी ने पिछले साल 29 जुलाई 2022 को टिंकल भगत समेत छह लोगों के खदान की जांच की थी। इसके बाद ईडी ने बीते तीन अगस्त 2022 को टिंकल भगत समेत अन्य लोगों से ईडी ऑफिस में पूछताछ की थी। आज इन दोनों को अरेस्ट कर लिया है।