RANCHI: रांची में जमीन खरीद बिक्री मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के अधिकारियों ने लगभग 5 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि विष्णु अग्रवाल सोमवार की शाम 4.15 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे। जिसके बाद ईडी के अधिकारियों के द्वारा उनसे पूछताछ शुरू की गई थी।