होटल मौर्या के मालिक एसपी सिन्हा अब दो तरफा घिर गए हैं। उनके राजधानी पटना स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। पहले इनके ऊपर फेमा के तहत ईडी ने अपना शिकंजा कसा। होटल से लेकर, उनके और सीए के घर तक को पूरी तरह से खंगाल दिया। अब दूसरा शिकंजा इनके ऊपर पटना पुलिस ने कस दिया है। इनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है। वो भी अवैध शराब के बरामद होने के मामले में। रविवार को हुई कार्रवाई के दौरान होटल मालिक के जगदेव पथ स्थित आरा गार्डेन रेसीडेंसी फ्लैट नंबर 141 से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित 14 बोतल शराब की बरामदगी हुई थी।
ED की टीम को मिली थीं बोतलें
दरअसल, शनिवार को उत्तर प्रदेश से ईडी की टीम बिहार आई थी। फिर उसी दिन शाम से होटल मौर्या के मालिक के घर छापेमारी शुरू हुई। जो रविवार की देर शाम तक चली। घर से काफी सारे कागजात मिले। बड़े स्तर पर कैश बरामद हुआ। जब ईडी की टीम घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही थी, उसी दरम्यान उन्हें शराब से भरी बोतलें मिली थीं। इसके बाद ही ईडी की तरफ से पटना के रूपसपुर थाना को जानकारी दी गई। सब इंस्पेक्टर कुमारी अंचला अपनी टीम के साथ एसपी सिन्हा के घर पहुंची। इसके बाद उन्हें एक कार्टन में रख कर शराब की बोतलें दी गईं। जिसे जब्त करते हुए पुलिस थाने ले गई। इसके बाद एफआईआर की प्रक्रिया हुई।
बनारस स्टेशन पर मिले थे 9 हजार डॉलर
जानकारी के अनुसार होटल का स्टाफ गौतम मुखर्जी को किसी काम से बनारस भेजा गया था। संबंधित कर्मचारी पत्नी के साथ बनारस गया, जहां से लौटने के क्रम में बनारस कैंट स्टेशन पर पत्नी से झगड़ा हो गया। इसे सुलझाने जीआरपी भी पहुंची। जीआरपी ने पति के बैग की तलाशी ली। इसमें करीब नौ हजार डॉलर (साढ़े सात लाख रुपए ) बरामद किए गए थे। जीआरपी ने यह डालर बरामद कर इसकी सूचना प्रयागराज प्रवर्तन निदेशालय को दे दी। प्रयागराज प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अपनी टीम को पटना रवाना किया।