RANCHI : लैंड स्कैम मामले में बुधवार को विष्णु अग्रवाल की रिमांड पर रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर लेने की मंजूरी दे दी। अब ईडी उनसे पांच दिनों तक जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। इससे पहले ईडी के अधिवक्ता ने कोर्ट से विष्णु अग्रवाल को 7 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी। जिसका विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने विरोध किया। इस दौरान ईडी की ओर से मौजूद अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि लैंड स्कैम से जिन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, उसमें विष्णु अग्रवाल भी शामिल है। पूछताछ करने पर कई अहम खुलासे हो सकते है।
दो दिन पहले किया था गिरफ्तार
राजधानी रांची में लैंड स्कैम मामले में विष्णु अग्रवाल को मंगलवार को रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उनके वकील ने याचिका दायर करते हुए गिरफ्तार करने का आधार पूछा था। साथ ही कहा कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। जिसपर इडी की ओर से बताया गया कि उनके पास विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी का ठोस आधार है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बताते चलें कि रांची में जमीन खरीद बिक्री मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। विष्णु अग्रवाल सोमवार की शाम 4.15 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे। जिसके बाद ईडी के अधिकारियों के द्वारा उनसे पूछताछ शुरू की गई थी।