बिहार के कई जिलों में मोका तूफान का असर दिखने लगा है, पिछले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में बारिश हुए। तो कुछ जिले काफी गर्म भी रहें। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज भी मौसम शुष्क रहेगा, 3 जिलों में हिट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गचया है, इसके साथ ही 17 और 18 मई को बिहार के 20 जिलों बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
कहीं हुई बारिश तो कहीं पड़े ओले
बिहार में मोका तूफान का असर दिखने लगा है। मोका तूफान की वजह से पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चली, तो कहीं ओले भी पड़े। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, मोतिहारी और दरभंगा में तेज हवा के साथ बारिश हुई। जबकि वैशाली में ओले पड़े। वहीं कई जिला काफी गर्म रहा, जिनमें सबसे गर्म नालंदा रहा। जिसको तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 17 और 18 मई को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, करीब 20 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश भी होंगी, जिनमें जमुई, मुंगेर, खगड़िया, दरभंगा, मधुबना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी शामिल हैं। इस दौरान करीब 15-20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं।